मुंबई. इन दिनों सोशल मीडिया पर ईरान की खूबसूरत मॉडल महलाघा जबेरी(Mahlagha Jaberi) की सुन्दर फोटोज काफी चर्चा में हैं। 30 साल की महलाघा इतनी खूबसूरत हैं कि इनके कई चाहनेवाले उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से करते हैं। इतना ही नहीं कई लोगों का तो ये भी मानना है कि वे ऐश्वर्या राय की हमशक्ल है। बता दें कि, महलाघा का जन्म 17 जून 1989 को ईरान के शहर इस्फहान में हुआ है। योग से रखती हैं खुद को फिट।
- महलघा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "योग ने न सिर्फ मुझे परफेक्ट फिगर पाने में मदद की बल्कि इससे मन को भी शांति मिलती है।"
2.3 मिलियन हैं महलाघा के फॉलोवर्स
— Mahlagha (@MahlaghaJaberi) June 23, 2017
No comments:
Post a Comment