ईरानियन मॉडल
6/19योग को देती हैं प्रायोरिटी
1/19इंस्टाग्राम पर हैं 1.9 मिलियन फॉलोअर्स
महलाघा जबेरी ईरान की रहने वाली हैं।
पेशे से मॉडल हैं। सोशल मीडिया की क्वीन हैं। इंस्टाग्राम पर इनके
दीवानों की फौज 1.9 मिलियन है।
2/19ईरान की खूबसूरती की दुनिया है कायल
ईरान की महिलाएं अपनी खूबसूरती के कारण
दुनियाभर में जानी जाती हैं। महलाघा जबेरी नाम की इस मॉडल की तस्वीरों को
देखकर आप भी कहेंगे कि बनाने वाले तूने कमी ना की।
3/19ईरान में जन्म, अमेरिका में आशियाना
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महलाघा का जन्म ईरान में हुआ, लेकिन मॉडलिंग करियर के कारण अब वो अमेरिका में रहती हैं।
4/19ऐश्वर्या राय से हो रही है तुलना
महलाघा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर
अपनी खूबसूरती के लिए खूब चर्चा में है। हिंदुस्तानी यूजर्स इनकी तुलना
खासकर आंखों को ऐश्वर्या राय से जोड़कर देख रहे हैं।
5/19फैशन डिजाइनर्स की पहली पसंद
यह मोहतरमा फिलहाल फैशन डिजाइनर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। इन्होंने वॉल्टर मेन्डेज, मिस होली क्लोदिंग के लिए मॉडलिंग की है।
6/19योग को देती हैं प्रायोरिटी
महलाघा खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं। यह उनके डेली रूटीन का हिस्सा है।
7/19योग से मिलती है मन की शांति
महलाघा जबेरी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘योग ने मुझे परफेक्ट फिगर पाने में मदद की। इससे मन को भी शांति मिलती है।’
8/19ईरान के इस्फहान में हुआ है जन्म
महलाघा का जन्म 17 जून 1989 को ईरान के शहर इस्फहान में हुआ था।
9/19सैन डिएगो में रहती है ये सुंदरी
वह इन दिनों अमेरिका के सैन डिएगो में रहती हैं।
10/19लॉन्ग लेग लेडी है महलाघा
वैसे महलाघा की लंबाई 178 सेमी है। यानी वह 5 फीट और 8 इंच लंबी हैं। यकीनन उनकी लंबाई औसत भारतीय से कहीं ज्यादा है।
11/19घुड़सवारी का है शौक
महलाघा को मॉडलिंग के अलावा घुड़सवारी का बहुत शौक है।
12/19खाली समय में शॉपिंग है पसंद
वह कहती हैं, ‘अपने खाली समय में मैं घुड़सवारी करती हूं या फिर शॉपिंग करती हूं।
13/19सिनेमा का भी रखती हैं शौक
महलाघा को सिनेमा का भी खासा शौक है। वह अंग्रेजी रोमांटिक और साइंटिक फिक्शन देखना ज्यादा पसंद करती हैं।
14/19खाने-पीने की हैं शौकीन
हालांकि अपने करियर के कारण महलाघा खाने-पीने को लेकर बहुत संजीदा हैं। लेकिन उन्हें इटैलियन डिशेज बहुत ज्यादा पसंद हैं।
15/19पिज्जा के लिए पागल है ये लड़की
महलाघा पिज्जा की शौकीन हैं। इसके अलावा वह अपने हर दिन के खाने में सलाद और नारियल का पानी जरूर लेती हैं।
16/19ट्विटर पर एंट्री के साथ ही धमाका
महलाघा ने 2009 में ट्विटर पर एंट्री मारी और फिर अपने पॉलिटिकल बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहीं।
इंस्टाग्राम पर आपको महलाघा की लगभग हर
मूड की तस्वीरें मिल जाएंगी। दिलचस्प बात यह है कि फैंस को वह हर एंगल
से अच्छी लगती हैं, क्योंकि हर तस्वीर पर सैंकड़ों नहीं, हजारों की
संख्या में लाइक्स हैं।
No comments:
Post a Comment